लोग मुझे सबसे खराब वित्त मंत्री कह चुके; हम निंदा सुनते हैं और जवाब भी देते हैं: निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को लोकसभा में चर्चा के दौरान कहा कि लोग मुझे सोशल मीडिया पर और आमने-सामने भी सबसे खराब वित्त मंत्री कह चुके हैं। वे मेरा कार्यकाल पूरा होने तक का इंतजार भी नहीं कर रहे। मैंने उनसे कहा कि अपने विचार रखिए, हम उन पर काम करेंगे। बता दें यह बहस उद्योगपति राहुल बजाज के बयान के बाद छिड़ी। बजाज ने शनिवार को कहा था कि लोग सरकार की निंदा करने में डरते हैं। बजाज के बाद बायोकॉन की चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ ने भी कहा कि सरकार अर्थव्यवस्था पर आलोचना नहीं सुनना चाहती।