सरकारी स्वामित्व वाली जीवन बीमा कंपनी एलआईएसी ने इस वित्त वर्ष के लिए महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किए हैं। कंपनी पहले साल के प्रीमियम के तौर पर इस वित्त वर्ष में 55 हजार करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके लिए वह 2.5 करोड़ पॉलिसी बेचेगी। यह जानकारी एलआईसी के सीनियर मैनेजिंग डायरेक्टर टीसी सुशील ने दैनिक भास्कर के साथ विशेष बातचीत में दी।
एलआईसी अक्टूबर अंत तक 1,01,402 करोड़ रुपए का कुल प्रीमियम हासिल कर चुकी है। इसमें पेंशन और ग्रुप बिजनेस के प्रीमियम भी शामिल हैं। इस सेगमेंट में एलआईसी के पास इंडस्ट्री का 71% मार्केट शेयर है। अक्टूबर तक कंपनी 1 करोड़ से ज्यादा पॉलिसी भी बेच चुकी है। इस मामले में कंपनी का मार्केट शेयर 74% है। एलआईसी ने इस वित्त वर्ष में सिंगल प्रीमियम, नॉन सिंगल प्रीमियम, ग्रुप पेंशन बिजनेस और इन्वेस्टमेंट आय में अच्छी ग्रोथ हासिल की है।